फ्रांस की एक रैली में महिलाओं ने उतारे कपड़े और चढ़ गईं…
पेरिस। फ्रांस में राष्ट्रपति पद की दक्षिणपंथी विचारधारा की उम्मीदवार मैरिन ले पेन की रैली में दो टॉपलेस महिलाओं की वजह से खलल पड़ गया। इस रैली में 5,000 से अधिक लोग इकट्ठा हुए थे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ला पेन के भाषण के दौरान फूलों के गुलदस्ते के साथ सोमवार को पहली टॉपलेस महिला मंच पर चढ़ गई थीं।
ले पेन ने अपने संबोधन में कहा, “वामपंथी विचारधारा के लोगों की हेकड़ी निकल गई है। वे सिर्फ उन महिला उम्मीदवारों को निशाने पर ले रहे हैं जो महिलाओं का पक्ष रखती हैं।” पहली महिला के मंच पर चढ़ने के कुछ मिनटों बाद दूसरी टॉपलेस महिला भी मंच पर चढ़ गई। ले पेन ने श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, “कुछ लोगों को सच्चाई सुनकर दिक्कत होगी। अच्छा होता यदि वह रहती। वह कुछ सीख सकती थी।” ले पेन की इस रैली को एक दिन पहले ही वामपंथी धड़े ने रोकने का प्रयास किया था।