अन्तर्राष्ट्रीय

फ्रांस के राष्ट्रपति ने की नए मंत्रिमंडल की घोषणा

Francois-Hollandeपेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स के नए मंत्रिमंडल की घोषणा की। उन्होंने मितव्ययिता के उपायों का विरोध करने वाले मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया। बीबीसी के अनुसार, करीब पांच महीने पहले बनी वाल्स की सरकार और उनके आर्थिक मामलों के मंत्री अर्नाड मोंटेबरा के बीच सरकार की नीतियों को लेकर ठन गई। मोंटेबरा ने बाद में सरकार से मितव्ययिता के उपायों को रोक कर विकास पर बल देने का आग्रह करते हुए इस्तीफा दे दिया। मोंटेबरा के साथ दो और मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद सोमवार को वाल्स सरकार गिर गई। नए मंत्रिमंडल में मोंटेबरा के स्थान पर इमैनुएल मारकन की नियुक्ति की गई है। साथ ही पहली बार मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री का पदभार एक महिला को दिया जाएगा। नए मंत्रिमंडल में हालांकि पूर्व मंत्रिमंडल के विदेश मंत्री लॉरेंट फैबियस, रक्षा मंत्री जीन-यवीस ले ड्रियान और वित्त मंत्री मिशेल स्पेन अपने पद पर बरकरार रहेंगे। फ्रांस बेरोजगारी की समस्या और निम्न विकास दर से जूझ रहा है और पिछले 50 सालों में राष्ट्रपति की लोकप्रियता के लिहाज से होलांद की लोकप्रियता सबसे कम आंकी गई है।

Related Articles

Back to top button