स्वास्थ्य

फ्रूटी पीने पर करना पड़ा 2 साल की बच्ची का स्टमक वॉश, फ्रूटी में मिली मरी हुई लाल चीटिंया

l_WhatsApp-Image-20160524-(1)-1464105174प्रतापनगर इलाके में एक 2 साल की बच्ची के फ्रूटी पीने के बाद स्टमक वॉश करने की नौबत आ गई। फ्रूटी में मरी हुई लाल चीटियों के अलावा और भी गंदगी मौजूद थी। जिसके चलते बच्ची को उसकी मॉ अस्पताल लेकर गई और उसका इलाज करवाया। 

बच्ची के पिता प्रशान्त सक्सेना विघुत विभाग में कार्यरत है। उन्होने जानकारी दी कि सुबह उनकी पत्नी ने बच्ची को फ्रूटी दिलाई। थोड़ी सी फ्रूटी पीने के बाद ही उसके अंदर का कचरा स्ट्रॉ में अटक गया। उनकी पत्नी ने जब देखा, तो उसमें कचरा था। जिसके बाद वो तुरन्त बच्ची का दुर्लभजी लेकर गई और वहां उसका पेट साफ करवाया। उन्होने इस बात की जानकारी प्रशांत सक्सेना को दी। 

सक्सेना ने बताया कि वो इस बारे में उन्होने शिकायत सीएमएचओ ने की। तो वहां उनको बोला गया कि वो फ्रूटी के सैम्पल को फूड लैब ले जाए। जब वो फूड लैब ले गए तो वहां उनसे सैम्पल लैब में हजार रुपये फीस जमा करवाने की बात की। जिसके बाद वो वापस सीएमएचओ गए लेकिन वहां लाईट नहीं होने के कारण सक्सेना को अगले दिन आने को कहा गया।

 
 

Related Articles

Back to top button