बंकी में दिखा निर्दलीय प्रत्याशी अंशू का जलवा, विरोधियों के उड़े होश
बाराबंकी : नगर पंचायत बंकी में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के खातिर अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अंशू सिंह के समर्थन में आज करीब डेढ़ हजार नगर पंचायत बंकी के वासियों ने खुलकर साथ दिया। सभी समर्थकों ने एक जनसमूह के माध्यम से नगर पंचायत बंकी की गलियों में घूमकर यह एहसास कराया कि अंशू सिंह के टक्कर में कोई भी प्रत्याशी नही नजर आ रहा है। चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन आज नगर पंचायत बंकी की निर्दलीय प्रत्याशी व निवर्तमान चेयरमैन अंशू सिंह के पति श्याम सिंह ने करीब 11 बजे अपने आवास से रैली निकाली उनकी रैली मंझपुरवा होते हुए बंकी बाजार, नईबस्ती, उत्तर टोला, ओमनगर सहित विभिन्न मोहल्लों में घूम-घूमकर मतदाताओं से सम्पर्क किया। मतदाताओं को यह एहसास दिलाया कि बंकी नगर पंचायत की जनता अंशू सिंह के साथ में है।
वैसे आज भाजपा प्रत्याशी संजय मिश्रा की भी रैली थी लेकिन उनकी रैली श्याम सिंह के आगे बौनी साबित हुई। वैसे इस नगर पंचायत में भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा ने भी अपने-अपने प्रत्याशी चेयरमैन पद पर उतारे हैं। लेकिन आज जो जलवा निर्दलीय प्रत्याशी अंशू सिंह की रैली में देखने को मिला वह जलवा किसी अन्य पार्टी की रैली में नही मिला। इस रैली के बाद यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि श्याम सिंह की पकड़ बंकी नगर पंचायत की जनता में मजबूत है और जो भी चुनाव लड़ेगा वह अंशू सिंह से ही चुनाव लड़ेगा। वहीं रैली में उमड़ी भीड़ से गद्गद् होकर निर्दलीय प्रत्याशी अंशू सिंह के पति श्याम सिंह ने कहा कि मैं किसी पार्टी का मोहताज नही है मेरे साथ में नगर की जनता है मैं जनता का सेवक हूं किसी पार्टी की सेवा नही करुंगा। जनता ने एक बार मुझे सेवा का अवसर दिया और आज उमड़े जनसैलाब से यह एहसास हो रहा है कि जनता मुझे आगामी पांच वर्षों के लिये सेवा का अवसर देने जा रही है।