बंगाल में 126 डॉक्टरों का इस्तीफा, उच्च न्यायालय ने ममता सरकार को लगाई फटकार
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद शुरू हुई हड़ताल की आंच अब दिल्ली समेत बाकी राज्यों तक पहुंच गई है. बंगाल के डॉक्टर्स के सपोर्ट में दिल्ली के साथ ही मुंबई, पंजाब, केरल, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश में भी डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है. यहां के अस्पतालों में ओपीडी बंद होने से मरीजों का बुरा हाल है. वहीं, बंगाल में ममता सरकार से नाराज़ होकर अब तक 126 डॉक्टर इस्तीफा दे चुके हैं. पश्चिम बंगाल में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल के बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को कहा है कि वह तुरंत हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से बातचीत करे और मामले को सुलझाए. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल बुलाई है, जिसका असर एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में देखने को मिल रहा है. एम्स के बाहर मरीजों और तीमारदारों का जमावड़ा लगा है. इसके अलावा मुंबई में भी डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है. मुंबई के डॉक्टरों का कहना है कि वह साइलेंट प्रोटेस्ट कर रहे हैं. हालांकि, ये डॉक्टर्स इमजेंसी केस हैंडल कर रहे हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चार घंटे में हड़ताल खत्म करने के अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद अपनी हड़ताल खत्म करने से इनकार कर दिया. डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री पर धमकी देने का आरोप लगाया है।