नोएडा (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-21 स्थित साईं मंदिर में बने नि:शुल्क चिकित्सालय में मुफ्त सेवा देने वाले एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी ने 10 वर्षीय एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-25 के एल ब्लाक में रहने वाले एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी सेक्टर-21 स्थित साईं मंदिर में चलने वाली धर्मार्थ क्लीनिक में अपनी मुफ्त सेवा देता था। रविवार को बच्ची वहां पर उपचार कराने गई। आरोप है किअधिकारी ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के परिजनों ने इस घटना की रिपोर्ट थाना सेक्टर-2० में दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।