Entertainment News -मनोरंजन
बच्चों में उम्दा उच्चारण चाहती हैं पाल्ट्रो

लास एंजेलिस (एजेंसी)। हॉलीवुड अभिनेत्री ग्वेनिथ पाल्ट्रो चाहती हैं कि उनके बच्चों का अंग्रेजी उच्चारण त्रुटिहीन हो। वेबसाइट ‘डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक 41 वर्षीया ग्वेनिथ अंग्रेजी के नाटक ‘डाउनटन एबे’ की प्रशंसक हैं। उन्हें गायक क्रिस मार्टिन से बेटी एप्पल (9) और बेटा मोसेस (7) है। वह चाहती हैं कि उनके बच्चे इस नाटक के पात्रों के उच्चारण जैसा लहजा ग्रहण करें। सूत्र ने कहा ‘‘ग्वेनिथ ‘डाउनटन एबे’ का बहुत आदर करती हैं और हमेशा कहती रहती हैं कि उनकी इच्छा है कि उनकी संतान भी इसी खूबसूरती से बोले। जब बच्चे अमेरिकी और ब्रिटिश भाषा में अपशब्द बोलते हैं तो वह बौखला जाती हैं।’’ पाल्ट्रो ने पूर्व में कहा था कि उनके बच्चों में एक बेढंगा सा उच्चारण विकसित हुआ चूंकि वह अपना समय अमेरिकी मूल की मां और ब्रिटेन मूल के पिता के बीच बिताते हैं।