अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड

बच्‍चों का यौन शोषण करने वालों को ढूंढ़ निकलता है यह डॉगी

blacklabradore_28_06_2016एजेंसी/ वॉशिंगटन। अमेरिकी राज्‍य उटाह की पुलिस ने 17 महीने के एक डॉगी को खास किस्‍म की ट्रेनिंग दिलाकर अपने साथ रखा है। यह काला लैब्राडोर डॉगी बच्‍चों का यौन शोषण करने वाले अपराधियों को ढूंढ़ निकालने में सक्षम है।

इसके साथ ही इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टोरेज डिवाइस में स्‍टोर की गई चाइल्‍ड पॉर्न को भी यह ढूंढ़ निकालता है। उसे खासतौर पर बच्‍चों का यौन शोषण करने वालों अपराधियों द्वारा छिपा कर रखे गए मेमोरी कार्ड, यूएसबी स्टिक्स को ढूंढ़ने में प्रशिक्षित किया गया है।

इस डॉगी को एक शेल्‍टर होम से बहुत कम उम्र में लाया गया था। वह आईपैड और यूएसबी ड्राइव के बीच अंतर पहचानता है। इसके साथ ही वह रिमोट कंट्रोल और अलार्म क्‍लॉक को नजरअंदाज कर देता है क्‍योंकि उनसे दूसरे तरीके की महक आती है।

उटाह में वेबर काउंटी शेरिफ के ऑफिस के अनुसार, इस डॉगी को खासतौर पर इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस को ढूंढ़ निकालने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। वह थंब ड्राइव्‍स, सेलफोन, सिम कार्ड, एसडी कार्ड, एक्‍सटर्नल हार्ड ड्राइव, टैबलेट आईपैड आदि को तलाशकर जांचकर्ताओं की अपराध से लड़ने में मदद करता है।

Related Articles

Back to top button