राज्य
बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश की चेतावनी जारी
हिमाचल में मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है। प्रदेश में प्री मानसून की दस्तक के चलते अगले एक सप्ताह तक मौसम खराब बनेगा। 25 जून तक पूरे प्रदेश में गर्ज के साथ बारिश और चोटियों पर हल्के हिमपात का पूर्वानुमान है।
ये भी पढ़ें: नहीं होगा 2018 में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप जानिए क्यों ?
एक हफ्ते के भीतर मानसून भी सूबे में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। बीते 24 घंटों में शिमला के मशोबरा, गोहर और धर्मशाला में भारी बारिश और गमरू, बिलासपुर, घुमारवीं, बलद्वाड़ा, भोरंज, मंडी, ऊना, अंब और हमीरपुर में मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
ये भी पढ़ें: जानिए, मसल्स बनाने के लिए एक दिन में कितनी बार Push-Ups करना चाहिए?
बारिश से गर्मी से निजात मिली है। मक्की की फसल के लिए भी अच्छी मानी जा रही है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम पारा केलांग में 10.3 और सबसे अधिक पारा ऊना में 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के कुछ मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है।