राष्ट्रीय

बराक घाटी में मिनी सचिवालय की होगी स्थापना : सोनोवाल

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बराक घाटी को जो सौगात दी है, इसके लिए यहां के लोगों को अब प्रशासनिक कामकाज के लिए गुवाहाटी आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार ने बराक घाटी में एक मिनी सचिवालय के स्थापना की योजना बनाई है जिस पर बहुत जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। सोनोवाल ने यह भी बताया कि बराक घाटी के राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास ​के लिए सरकार ने 500 करोड़ की मंजूरी दी है।

गुरुवार को उधारबंद के सिलचर-कुंभीरग्राम सड़क विकास (महासड़क के गोसाईंपुर प्वाइंट से कुंभीरग्राम हवाई अड्डे तक) परियोजना की आधारशिला रखते हुए मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा कि 16 कि.मी. से अधिक लंबी यह प्रस्तावित सड़क विकास परियोजना बराक घाटी की सड़क यातायात के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यहां के सभी रास्तों का पक्कीकरण कर दिया जाएगा, साथ ही अन्य जिलों को जोड़ने वाली सड़कों की हालत भी सुधारी जाएगी। त्रिपुरा और असम के बीच यातायात मार्ग को ठीक करने के लिए त्रिपुरा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत सुधारने की भी व्यवस्था की जाएगी।

Related Articles

Back to top button