बरेली की जमीन से सहारा को मिलेंगे 3.48 अरब
बरेली : सहारा समूह को कर्जा अदा करने में बरेली की 38 एकड़ जमीन से 3.48 अरब की मदद मिलेगी। इस जमीन का प्रशासनिक स्तर से प्लाट वार विस्तृत मूल्यांकन कराया जा रहा है। हालांकि ईडी ने भी पिछले साल इस बारे में जानकारी मांगी थी, उसके बाद से इस जमीन की कीमत में चार फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। करीब 20 साल पहले शहर से सटे मुड़िया अहमदनगर गांव में सहारा सिटी स्थापित कराने के लिए सहारा समूह ने 130 रजिस्ट्री कराके 38 एकड़ जमीन खरीदी थी। उन दिनों जमीन के रेट बहुत कम थे लेकिन अब यह जमीन कई गुना महंगी हो गई है। उन दिनों सहारा सिटी के लिए शिलान्यास भी हुआ था लेकिन किन्हीं कारणों से वहां पर सहारा सिटी विकसित नहीं हुई। यह जमीन आज भी खाली पड़ी हुई है।
पिछले साल सुप्रीम कोर्ट से सहारा इंडिया पर देश के काफी लोगों के अरबों रुपये बकाया होने के कारण बरेली सहित देश के विभिन्न शहरों की संपत्तियों की बिक्री पर रोक लगा दी थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया को कंपनी की अचल संपत्ति बेचकर लोगों का भुगतान कराने के निर्देश दिए हैं। अब इस संपत्ति को बेचने में शर्त यह रखी गई है कि जमीन की बिक्री सर्किल रेट से कम में नहीं होगी। जमीन के मूल्यांकन की रिपोर्ट सहारा इंडिया लि. के निदेशक की ओर से अधिकृत प्राधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए मांगी है। जमीन का नए सर्किल रेट से मूल्यांकन कर रहे सब रजिस्ट्रार द्वितीय बृजेश कुमार ने बताया कि अब इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 3.4 अरब रुपये तक है।