National News - राष्ट्रीयState News- राज्यफीचर्ड

बर्थडे मनाने काशी पहुंची नीता अंबानी

mukesh-nita-amban_vns_Fवाराणसी। नीता अंबानी अपने पति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के साथ शनिवार को अपना 51वां बर्थडे मनाने काशी पहुंचीं। यहां उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में भगवान शंकर का दर्शन किया और पूजा की। इसके बाद पूरा अंबानी परिवार राजेंद्र घाट पर गंगा आरती में शामिल हुआ। गंगा आरती के बाद सभी नदेसर पैलेस पहुंचे। वहां बर्थडे की ग्रैंड पार्टी आयोजित की गई। खास बात यह रही कि यह पूरा कार्यक्रम बेहद निजी रहा। इसमें कोई भी नामचीन हस्ती शामिल नहीं हुई।  काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची नीता अंबानी ने गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहन रखी थी। वहीं, मुकेश अंबानी ने सफेद कुर्ता-पायजामा और उनके बड़े बेटे ने नारंगी कुर्ता पहन रखा था। इसके बाद अंबानी परिवार सीधा होटल नदेसर पैलेस पहुंचा। जानकारी के अनुसार, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद एक लाख 51 हजार रुपए का चढ़ावा चढ़ाया। मंदिर प्रशासन ने उन्हें बाकायदा इसकी रसीद काटकर दी। मंदिर से जुड़े सूत्रों का कहना था कि आने वाले दिनों में रिलायंस की ओर से और दान मिलने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button