दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीयलखनऊ

बसपा करेगी विरोधियों को सावधान

baspaलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव की आमद की आहट के साथ ही भाजपा की शंखनाद  कांग्रेस की ‘डेरा डालो  घेरा डालो’ और सपा का पिछड़ा कल्याण अभियान के आयोजन के साथ ही अब तक खामोश पड़ी बसपा को भी रैलियों की जरूरत महसूस होने लगी है। बसपा 15 जनवरी को लखनऊ में सावधान रैली कर अपनी खामोशी तोड़ने जा रही है। सूत्रों ने बताया कि सावधान रैली के बहाने बसपा विरोधियों को अपनी ताकत का अहसास कराना चाहती है। साथ ही अपने विरोधियों को यह भी अहसास दिलाना चाहती है कि लोकसभा चुनाव की रेस में वह भी किसी से कम नहीं है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश में अन्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा जिस प्रकार लगातार रैलियों के आयोजन किए जा रहे हैं  उससे बसपा खेमे में जनाधार खिसकने व पार्टी का मूलभूत वोट बैंक को खिसकने से बचाने के लिए सावधान रैली का आयोजन किया जा रहा है। बसपा के सूत्र बताते हैं कि जब पार्टी ने नौकरानी की हत्या मामले में फंसे धनंजय सिंह तथा श्रावस्ती से बसपा के घोषित लोकसभा प्रत्याशी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था  तभी से अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि बसपा प्रमुख मायावती कड़ा रुख अख्तियार करने वाली हैं। प्रदेश में बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर द्वारा घोषित प्रत्याशियों के द्वारा की जाने वाली तैयारी के बारे में बसपा प्रमुख द्वारा जो गोपनीय रिपोर्ट मांगी गई थी  यदि उस पर मायावती ने अमल किया तो प्रदेश में अभी और भी लोकसभा प्रत्याशियों को बदला जा सकता है। 15 जनवरी की सावधान रैली में पार्टी के घोषित लोकसभा प्रत्याशियों की तैयारी को लेकर मायावती एक समीक्षा बैठक भी कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button