दस्तक टाइम्स/एजेंसी
फैजाबाद : भाजपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोकायुक्त के मामले पर सपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। बाजपेयी ने कहा कि इस समय प्रदेश में संवैधानिक संकट आ गया है। प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करवा पायी है इसलिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बाजपेयी ने नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या और प्रदेश सरकार को चोर-चोर मौसेरा भाई और एक ही थैले के चट्टा बट्टा बताया। साथ ही बाजपेयी ने ये भी कहा कि राज्यपाल को केंद्र सरकार से संस्तुति कर सपा सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।लखनऊ से गोंडा जाते समय अयोध्या में मीडिय़ा से बातचीत करते हुए बाजपेयी ने कहा कि आज इतिहास का शर्मनाक और काला दिन है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने विधायिका को अपमानित करने का काम किया है। अगर विधायिका अपना काम करती तो कार्यपालिका पर अंकुश रहता और जब कार्यपालिका पर अंकुश रहता तो रोज रोज न्यायालय को हस्तक्षेप नहीं करना पड़ता। इस मामले में सरकार और नेता प्रतिपक्ष के रोल ने जनता का अपमान किया है और विधानसभा व लोकतंत्र का भी अपमान किया है। इसलिए किसी भी कीमत पर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या को अपने पद पर बने रहने का हक़ नहीं है।