जीवनशैली
बस एक शर्त पर यहां हर कपल को हनीमून मनाने पर मिलते हैं 70 लाख रुपए

हनीमून प्लान करते वक्त आमतौर पर कपल्स पैसों से ज्यादा सुविधाओं पर ध्यान देते हैं। मगर लग्जरी होटल में जाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं। लव बर्ड्स की इसी परेशानी को दूर करने के लिए एक होटल ऐसी स्कीम लेकर आया है, जिससे जानने के बाद भारत का मिडिल क्लास कपल भी उसी होटल में जाना चाहेगा।
इजराइल की राजधानी यरूशलम में मौजूद होटल येह्दा लव कपल्स को अनोखा ऑफर देता है। वहां हनीमून मनाने या क्वॉलिटी टाइम बिताने पर कपल्स को 70 लाख रुपये का तोहफा दिया जाएगा। यही नहीं उनके होटल में रहने का खर्च भी माफ कर दिया जाएगा। मगर इसके लिए एक शर्त है।
होटल के ऑफर के मुताबिक कपल्स को ईनाम तभी मिलेगा जब एक तय तारीख पर महिला गर्भवती होगी। सबूत के तौर पर जोड़ों को मेडिकल प्रूफ भी देना होगा।
ये ऑफर हर चार साल में आता है। होटल लीप ईयर के दिन ये ऑफर रखता है। कपल्स 29 फरवरी के दिन आ जाते हैं और होटल में ही रहते हैं। यह होटल की एक मार्केटिंग स्ट्रैटिजी है। पिछली बार होटल ने यह जानकारी दी थी कि ऑफर की वजह से 29 फरवरी को 50 फीसदी से ज्यादा कमरे बुक थे।