जीवनशैली
ब़डी आंत के कोलोन और रेक्टम में पनपता है कोलोरेक्टल कैंसर
न्यूयार्क : अमेरिका में हुए एक शोध के अनुसार, मोटे व्यक्तियों को ब़डी आंत (कोलोन व रेक्टम) के कैंसर का खतरा सुडौल व्यक्तियों की तुलना में 50 फीसदी अधिक होता है। कोलोरेक्टल कैंसर को पेट और आंत के कैंसर से भी जाना जाता है। कोलोरेक्टल कैंसर ब़डी आंत के हिस्से कोलोन और रेक्टम में पनपता है। मोटे व्यक्तियों में कोलोरेक्टल कैंसर का इलाज हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी की सहायता से होता है।