अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश ईदगाह अटैक: बीबीए का छात्र निकला एक हमलावर

bengladeshढाका: विश्वविद्यालय से गायब एक छात्र की पहचान बांग्लादेश के शोलाकिया में विशाल ईद कार्यक्रम के दौरान हमले के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए एक संदिग्ध आतंकवादी के रूप में की गयी है । इस हमले में चार व्यक्तियों की जान चली गयी थी। कल किशोरगंज जिले के शोलाकिया में बमों और अन्य हथियारों से लैस इस्लामिक आतंकवादियों ने ईद की नमाज के एक कार्यक्रम स्थल के समीप हमला किया था। उस समय वहां करीब दो लाख लोग ईद की नमाज के लिए पहुंचे थे। ढाका ट्रिब्यून की खबर है कि कई लोगों ने बताया कि हमलावर नॉर्थ साउथ यूनिवर्सिटी का विद्यार्थी अबीर रहमान था जो पिछले आठ महीने से गायब था। इस खबर में कहा गया है, जान पहचान वालों ने हमले के बाद मीडिया में जारी की गयी फोटो और वीडियो से अबीर की पहचान की। इस हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए थे और छह अन्य घायल हुए थे। अखबार के अनुसार बोशुंधरा के निवासी अबीर ने 2010 में बांग्लादेश इंटनेशनल ट्यूटोरियल से ए लेवल पास किया था और वह एनएसयू से बीबीए कर रहा था। हमले के दौरान सात-आठ युवकों ने उस पुलिस चौकी पर बम फेंके जो नमाज के लिए आ रहे लोगों की जांच कर रही थी। उसके बाद इन युवकों ने पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से वार किया। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ छिड़ गयी। अबीर मारा गया और चार अन्य हमलावर पकड़े गए। पुलिस ने गिरफ्तार हमलावरों की पहचान नहीं उजागर की है।

Related Articles

Back to top button