स्पोर्ट्स

बांग्लादेश के कोच ने कहा- 3 घंटे के T20 मैच में कोई खिलाड़ी मरने वाला नहीं, प्रदूषण बांग्लादेश में भी है

नई दिल्ली । भारत की राजधानी दिल्ली में इन दिनों वातावरण अच्छा नहीं है। दिवाली के बाद यहां की हवा दूषित है और सांस लेने में लोगों के काफी परेशानी हो रही है। भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में दिल्ली में ही खेलना है। राजधानी के वातावरण को लेकर मैच के आयोजन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस मामले में बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने बयान दिया है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कोच रसेल डोमिंगो ने दिल्ली में टी20 मैच खेलने के बारे में अहम बयान दिया है। इस वक्त बांग्लादेश की टीम दिल्ली में खेला जाने वाले सीरीज के पहले टी20 मुकाबले की प्रैक्टिस कर रही है। डोमिंगो ने कहा कि कोई मर नहीं रहा है क्योंकि प्रदूषण की समस्या हमारे देश में भी है। उनका कहना था कि दिल्ली में दूषित हवा में आना उनके लिए कोई बड़ा मामला नहीं था क्योंकि दुनिया के कई देशों में यह समस्या है।

उन्होंने कहा, “हमें पता है श्रीलंका की टीम ने आखिरी बार यहां पर संघर्ष किया था। देखिए थोड़ा बहुत प्रदूषण बांग्लादेश में ही है इसलिए यह हमारे लिए बड़ा मसला नहीं था। ऐसा दुनिया के कई देशों में है। खिलाड़ी खेल को लेकर व्यस्त हो चुके हैं और इस बारे में ज्यादा शिकायत नहीं कर रहे है।”

आपको बता दें कि जैसे ही दिल्ली में हवा बेहतर होती है खिलाड़ी अपना मास्क हटाकर प्रैक्टिस करते नजर आते हैं। सिर्फ सपोर्ट स्टाफ डेनियल विटोरी ही मास्क में दिखते हैं क्योंकि वह बांग्लादेश से नहीं हैं।

आगे डोमिंगो ने बताया, “यह सिर्फ तीन घंटे की ही बात है और उसके बाद सब कुछ आसान होगा। हो सकता है आंखों में थोड़ी खुजली ही हो गले हल्का सा कड़वा का हो जाए लेकिन यह ठीक है। कोई भी ऐसे हालात में मरने वाला तो नहीं है।”

Related Articles

Back to top button