अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डस्पोर्ट्स

बांग्लादेश ने भारत को 6 विकेट से हराया

bengaladesh winमीरपुर: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने लगातार दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजी की बखिया उधेड़कर 43 रन देकर 6 विकेट लिए, जिससे बंगलादेश ने बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में डकवर्थ लुइस पद्धति से 6 विकेट से जीत दर्ज करके 3 मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। यह भारतीय क्रिकेट के लिए काला दिन साबित हुआ जब उसे बंगलादेश के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़़ा। मैच के बीच में बारिश के व्यवधान के कारण यह मैच 47 ओवर का कर दिया गया, लेकिन भारतीय टीम 45 ओवर में 200 रन पर सिमट गई। बंगलादेश को डकवर्थ लुइस पद्धति से जीत के लिए 47 ओवरों में 200 रन का लक्ष्य मिला और उसने 38 ओवर में 4 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। उसके शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों शाकिब उल हसन (नाबाद 51), लिट्टन दास (36), सौम्या सरकार (34) और मुशफिकुर रहीम (31) ने उपयोगी योगदान दिया। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाले बंगलादेश ने पहली बार भारत से शृंखला जीती है। इससे उसने 2017 में होने वाली आई.सी.सी. चैम्पियंस ट्राफी में अपनी जगह भी पक्की कर ली। इस साल 30 सितम्बर तक मेजबान इंगलैंड के अलावा शीर्ष 7 पर रहने वाली अन्य 7 टीमें चैम्पियंस ट्राफी के लिए क्वालीफाई करेंगी। बंगलादेश की यह अपनी सरजमीं पर वनडे में लगातार 10वीं जीत है।

Related Articles

Back to top button