बाइक चोरों को बीच चौराहे पर नंगा कर पीटा
एजेन्सी/ चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुरा के चौराहे पर तीन युवकों को निर्वस्त्र कर मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल, तीन दलित युवक बिना नंबर की बाइक से जा रहे थे. ग्रामीणों ने युवकों के पास बिना नंबर की बाइक को देख उन्हें घेर लिया और युवकों से जब बाइक के कागजों के लिए पूछा तो पता चला कि बाइक चोरी की है. इसी पर ग्रामीणों ने युवकों की जमकर धुनाई कर दी. युवकों की पिटाई का वीडियो भी बनाया गया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
इधर, पूरे मामले मे जांच के बाद पुलिस ने तीनों बालअपचारियों को बाइक चोरी के आरोप में हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए बाल अपचारियों के खिलाफ खंगाले गए रिकॉर्ड में पहले भी चोरी और नकबजनी मारपीट के कई मामले दर्ज हैं और इनके खिलाफ पुलिस ने चालान भी पेश किए हैं.
बाल अपचारियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट के आरोपी 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्हें बुधवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.
गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना क्षेत्र मे लोग आए दिन होने वाली चोरी नकबजनियों की घटनाओं से परेशान हैं.
इस क्षेत्र मे कंजर जाति के लोगों का आंतक है. इसी के चलते आक्रोशित ग्रामीण कानून को हाथ में लेने से भी परहेज नहीं करते हैं.