BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड
बाइक पर मां की लाश बांधकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा बेटा

टीकमगढ़ : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में शव वाहन नहीं भेजने की वजह से एक बेटा अपनी मां के शव को बाइक पर बांधकर अस्पताल पहुंचा, जिससे मानवता शर्मसार हो गई। मस्तापुर गांव में कुंवर बाई नाम की महिला को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद उसकी जान चली गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था, जिसकी वजह से शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा। बेटे ने शव वाहन भेजने के लिए बार-बार फोन किया, लेकिन जिला अस्पताल की ओर से कोई वाहन नहीं आया। इसके बाद बेटे को मां के शव को बाइक पर बांधकर अस्पताल ले जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अपर कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।