National News - राष्ट्रीयState News- राज्य
बागपत में एक महिला और तीन बच्चों की हत्या

बागपत : रमाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत किरठल गांव में रात के समय एक महिला और तीन बच्चों की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई है। वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद माना जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एएसपी ने घटना की पुष्टि की है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। मरने वालो मे बस चालक आलमगीर की पत्नी सलीमा (35), बेटी करीना, बेटा सुख्याल (14), बेटी यास्मिन (6) हैं।