व्यापार

बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 24 अंक और टूटा

sensex downमुंबई : बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा तथा सेंसेक्स 24 अंक टूटकर 26,813.42 अंक पर आ गया। आर्थिक सुधार को लेकर रिजर्व बैंक के सतर्क रख के बीच वाहन व धातु कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स नीचे आया। वहीं कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स का घाटा सीमित रहा। रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा कि किसी प्रकार के समर्थन वाले संकेतों के अभाव में सेंसेक्स में गिरावट आई, लेकिन कुछ चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स का घाटा सीमित रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों मं 19 में गिरावट आई, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, एचडीएफसी व एचडीएफसी बैंक सहित 11 कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 26,940.64 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 26,948.84 अंक तक गया। लेकिन मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह दिन के निचले स्तर 26,551.97 अंक तक नीचे आया।

Related Articles

Back to top button