व्यापार
बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, मिनटों में 2.24 लाख करोड़ डूबे
बाजार के लिए बजट के बाद का हफ्ता गिरावट का दौर लेकर ही आया। हालांकि, गुरुवार को गिरावट का सिलसिला थमा था, लेकिन आज बाजार में मायूसी दोबारा लौट आई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स करीब 550 अंक लुढ़का तो निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा टूट गया। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का कारण खराब वैश्विक संकेत हैं। सेंसेक्स और निफ्टी 1.5 प्रतिशत गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
मिनटों में लाखों करोड़ डूबे
बाजार का हाल यह है कि बीएसई के हर 10 में से 8 स्टॉक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। बाजार खुलने के शुरुआती कुछ मिनटों में निवेशकों के 2.24 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
बाजार का हाल यह है कि बीएसई के हर 10 में से 8 स्टॉक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। बाजार खुलने के शुरुआती कुछ मिनटों में निवेशकों के 2.24 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
शेयर बाजार में बिकवाली हावी है। निफ्टी में सभी 50 शेयर लाल निशान पर हैं। मेटल और बैंकिंग शेयरों में जोरदार बिकवाली हो रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.2 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी टूट गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 488 अंक यानी करीब 1.5 फीसदी गिरकर 33,925 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 150 अंक याी करीब 1.5 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 10,426 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।