बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या चल रहा भाव
नई दिल्ली: सोने की वायदा कीमतों में बुधवार को गिरावट देखने को मिल रही है। MCX एक्सचेंज पर बुधवार सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर तीन अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव 173 रुपये की गिरावट के साथ 43,301 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पांच जून 2020 के सोने के वायदा भाव में भी बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली। यह सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर 190 रुपये की गिरावट के साथ 43,498 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
उधर चांदी के वायदा भाव में भी बुधवार को गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव बुधवार सुबह 120 रुपये की गिरावट के साथ 46258 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। क्रू़ड ऑयल की बात करें, तो इसमें बुधवार को तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर बुधवार सुबह 19 मार्च 2020 के क्रूड ऑयल का वायदा भाव 2.17 फीसद या 75 रुपये की तेजी के साथ 3532 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।
वैश्विक स्तर की बात करें, तो सोने और चांदी के दाम में बुधवार को तेजी देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक हाजिर भाव बुधवार सुबह 0.12 फीसद या 1.95 डॉलर की तेजी के साथ 1,642.85 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.17 फीसद या 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 17.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।