व्यापार
बाबा रामदेव का स्वदेशी SIM, मिलेंगे ऐसे फायदे जो कभी सोचे भी नहीं होंगे
योग के बाद अब बाबा रामदेव ने टेलीकॉम बाजार में भी दस्तक दे दी है। उन्होंने स्वदेशी सिम लांच किया है। जिसमें आपको इतने फायदे मिलेंगे जो आपने सोचे भी नहीं होंगे।
पतंजलि योगपीठ ने टेलीकॉम क्षेत्र में स्वदेशीकरण की नई पहल की है। इसके तहत पतंजलि के मुख्य संगठन भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, महिला प्रकोष्ठ, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पतंजलि स्वदेशी कार्डधरकों को देश की पूर्ण स्वदेशी टेलीकॉम कम्पनी ‘बीएसएनएल’ न्यून शुल्क पर एक प्लान उपलब्ध् करायेगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को स्वदेशी के माध्यम से आर्थिक महाशक्ति बनाने के अभियान का यह एक कदम है। उन्होंने कहा कि पतंजलि के 5000 से ज्यादा केन्द्रों, 600 जिलों, 5000 तहसीलों तथा 1 लाख से ज्यादा गांवों में पफैले हमारे कार्यकर्ताओं के माध्यम से पतंजलि स्वदेशी कम्पनी पूर्ण स्वदेशी नेटवर्क बीएसएनएल को प्रचारित-प्रसारित करेगा।
इस अवसर पर बीएसएनएल महाराष्ट्र के पीजीएमईबी सुनील कुमार गर्ग ने कहा कि पतंजलि जैसी राष्ट्र-निर्माण के कार्य में संलग्न संस्था से जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है। बीएसएनएल उत्तराखंड के मुख्य महाप्रबंधक महक सिंह ने कहा कि पतंजलि ने स्वदेशी अभियान में महत्वपूर्ण कार्य किया है। कार्यक्रम में बीएसएनएल की टीम में महाप्रबंधक एससी कन्नौजिया तथा डीजीएम मधुसूदन समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।