टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

बारिश से बेहाल हुई मुंबई, लेकिन सड़कों पर नहीं जम पाएगा पानी, BMC ने बनाया खास प्लान

महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर मूसलाधार बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है. जबकि कई इलाकों में तो बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बारिश और पानी से बेहाल मुंबई में बीएमसी ने पूरे शहर में 180 स्थानों की पहचान की है जहां पर पानी भर सकता हैं.

235 जगहों पर लगाए गए बड़े पंप
इन स्थानो पर बडे़ पंप लगाए गए है जिससे बारिश के दौरान पानी को निकाला जा सके. बीएमसी की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इन स्थानों पर तकरीबन 235 से ज्यादा पंप लगाए गए हैं, ताकि सड़कों पर पानी जमा न हो सके. ज्यादातर उन स्थानों की पहचान की गई है जो मुंबई के लो लाइन इलाके हैं जहां पर पानी भरता हैं.

मुंबई में 29 पुल हैं खतरनाक
बीएमसी द्वारा किए गए स्ट्रक्चरल ऑडिट में अभी तक 29 पुलों के खतरनाक होने की बात सामने आई है. इन 29 पुलों में 8 पुलों को तोड़ दिया गया है. वहीं 21 पुलों को बंद कर दिया है. बीएमसी के मुताबिक अब तक 65 प्रतिशत नालों की सफाई हो गई है.

बीएमसी ने लॉन्च किया खास ऐप
इसके साथ बीएमसी ने लोगों से Disaster Management(MCGM) नाम का ऐप लांच किया है जिसमे लोगों बारिश की संभावना, ट्रैफिक उस हाई टाइड जैसी दूसरी कई जानकारिया मिल सकेगी. इसके साथ बीएमसी ने उन इलाकों की पहचान की है जहां पर पानी भरता है तो ऐसे स्थानों से लोगों निकालने की भी तैयारी की गई है लोगो को ले जाने के लिए बेस्ट की बसे प्राइवेट गाडियो का भी इस्तेमाल होगा.

इसके साथ बीएमसी ने ऐसे लोगो के फूड़ पैकेज का भी इंतजाम करने की बात कही जिसने वो गैर सरकारी संगठनो से मदद लेगी

Related Articles

Back to top button