राष्ट्रीय
बाल ठाकरे की संपत्ति में हिस्सा मांगा बेटे जयदेव ने, बॉम्बे हाई कोर्ट में केस दर्ज
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ मुंबई. बालासाहेब ठाकरे की संपत्ति बंटवारे में पेंच फंस गया है। उनसे अलग हो चुके बेटे जयदेव ने बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज कराकर दावा किया है कि उन्हें भी बाल ठाकरे की संपत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए, क्योंकि कानूनी तौर वे बालासाहेब के उत्तराधिकारी हैं।
जयदेव ने भाई उद्धव ठाकरे तथा परिवार के तीन और उनके दिवंगत भाई बिंदुमाधव के परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ संपत्ति के लिए केस दर्ज कराया है।
बाल ठाकरे ने अपने बांद्रा स्थित आवास मातोश्री समेत संपत्ति का अधिकांश हिस्सा अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी उद्धव ठाकरे के नाम कर दिया था। वहीं, जयदेव के हिस्से में कुछ नहीं आया। मामले की सुनवाई अगले महीने हो सकती है।