स्पोर्ट्स

बिंद्रा ने खेल मंत्री से राष्ट्रीय पर्यवेक्षक पद से मुक्त करने कहा

नई दिल्ली  : ओलिंपक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा राष्ट्रीय पर्यवेक्षक पद से हटना चाहते हैं। इस मामले में बिंद्रा ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड से मांग की है। बिंद्रा ने कहा है कि निजी परियोजनाएं से जुडने के कारण हितों के टकराव करे देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय पर्यवेक्षक (निशानेबाजी) और शीर्ष समिति के अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाये। बिंद्रा ने राठौड़ को लिए पत्र में कहा, ‘अब मैं स्वयं को निजी परियोजनाएं से ज्यादा जुड़ रहा हूं जिसमें देश भर में अभिनव बिंद्रा टारगेट प्रदर्शन केंद्र की स्थापना और संचालन शामिल है, मुझे लगता है कि ये पद हितों के टकराव का मुद्दा हो सकता है क्योंकि इन केंद्रों पर ज्यादा खिलाड़ी प्रशिक्षण लेंगे।’ बिंद्रा ने सरकारी पदों की पवित्रता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। पेइचिंग ओलिंपिक के स्वर्ण पदकधारी ने लिखा, ‘मैं आप से गंभीरता से निवेदन करता हूं कि मुझे इन दोनों पद से मुक्त करें ताकि हितों के टकराव का मुद्दा ना उठे और इन पदों की पवित्रता बनी रहे।

Related Articles

Back to top button