नयी दिल्ली (एजेंसी)। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने उम्मीद जतायी है कि अगले चार दिन में वह सामान्य होकर अपने घर जा सकेंगे।
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर कल रात लिखा कि दवाइयां बढ़ा दी गयी और और उन्हें अधिक कारगर एवं नयी दवाइयां दी जा रही हैं और मुझे उम्मीद है कि मेरी पाचन शक्ति दुरुस्त हो जायेगी। हालांकि इसमें चार दिन लग सकते हैं। गौरतलब है कि बिग बी पिछले कुछ दिन से बुखार एवं पेट की तकलीफों से ग्रस्त हैं।