बिग-बी ने कहा : ललिता पवार ऊर्जावान, बहुमुखी और शानदार कलाकार थी
बॉलीवुड के महानायक मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने एक बयान में बॉलीवुड की पूर्व चर्चित अभिनेत्री रही ललिता पवार के के 18 को हुए उनके 100वें जन्मदिन के अवसर पर उन्हें अपनी और से श्रद्धांजलि दी. महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर के बयान में कहा कि,‘‘दिवंगत ललिता पवार जी का 100 वां जन्मदिन. ऊर्जावान, बहुमुखी और शानदार कलाकार.’’
बता दे कि अमिताभ बच्चन और ललिता पवार ने भी काफी फिल्मों में साथ काम किया है. जिसमे कि ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘नास्तिक’, ‘मंजिल’, ‘दो अजनबी’ और ‘आनंद’ फिल्म है. नासिक में जन्मी ललिता पवार ने 9 साल की उम्र में ही 1928 में आयी फिल्म ‘राजा हरिश्चन्द्र’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआत की थी.
फिल्मों में कड़क सास की भूमिका निभाने के लिए विशेष रूप से जाने जाने वाली अभिनेत्री ललिता पवार को 1961 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था. ललिता पवार का 24 फरवरी 1961 को निधन हो गया था.