उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यलखनऊ

बिछने लगी पटरी, जल्दी ही चारबाग तक पहुंचेगी मेट्रो

एलएमआरसी ने नार्थ-साउथ कॉरिडोर के प्राथमिकता सेक्शन पर ट्रेन के ट्रायल को चारबाग तक कराने में रोड़ा बने मवैया स्पेशल स्पान का काम बुधवार को पूरा हो गया।

करीब चार महीने की देरी से चल रहे इस काम की वजह से ही एक दिसंबर से ट्रायल शुरू होने के बाद मेट्रो चारबाग नहीं पहुंच पाई थी। अब फरवरी में पटरी बिछने के बाद इसी महीने के अंतिम सप्ताह में ट्रेन चारबाग तक पहुंचने की उम्मीद है।

मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि 255 मीटर लंबे इस बैलेंस्ड कैंटीलीवर स्पेशल स्पान का काम पूरा हो गया। अब फिनिशिंग बची है। पुल पर सेगमेंट लगाए जा चुके हैं।

करीब 30 मीटर की ऊंचाई से गुजर रहे इस पुल में 105 मीटर लंबा सेंट्रल स्पान (ट्रेन की पटरियों के ऊपर से गुजरने वाला हिस्सा) और 75-75 मीटर के दोनों छोर पर एंड स्पान का निर्माण हो चुका है।
जून 2015 में शुरू हुए इस काम को 29 करोड़ रुपये खर्च कर 16 महीने में पूरा करना था। ट्रायल से पहले एमडी कुमार केशव ने 15 दिसंबर तक काम खत्म कराने का दावा किया था। हालांकि, इसके भी एक महीने से ज्यादा का समय गुजरने के बाद स्पान को पूरा किया जा सका है।

Related Articles

Back to top button