Lucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीय
बिजली का तार टूटने से लखनऊ-कानपुर ट्रेन मांग घंटों बाधित

लखनऊ: कानपुर रेलखंड के हरौनी और अजगैन स्टेशन के बीच रेलवे विद्युतीकरण लाइन में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से दर्जनभर ट्रेनों का आवागमन कई घंटों तक ठप रहा। इसकी वजह से हजारों यात्रियों को घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। ऐसे में मरम्मत कार्य के लिए टॉवर वैगन रवाना कर दी गई है।