बिना नंबर मिलाए गूगल होम स्पीकर से करें फ्री कॉल
अब आप अपने गूगल होम स्पीकर से फ्री कॉल कर सकेंगे. कंपनी ने इसके लिए नए फीचर्स का आगाज कर दिया है. इसकी शुरुआत गुरुवार से हो गई है. हालांकि, यह फीचर अभी भारत के लिए नहीं है. अभी सिर्फ अमेरिका और कनाडा के यूजर्स ही गूगल होम स्पीकर के जरिए फ्री कॉल की सुविधा का फायदा उठा सकेंगे. इसके लिए आपको नंबर डायल करने की भी जरूरत नहीं होगी. बस गूगल स्पीकर को वॉयस कमांड देनी होगी, कॉल अपने आप कनेक्ट हो जाएगी.
राहुल गाँधी का गोरखपुर दौरा कल,मृतक बच्चों के परिवार से मिलेंगे
बड़ी खबर: अभी-अभी फ़ोन से मिली सीएम योगी को जान से मारने की धमकी
हालांकि, इसके लिए पहले गूगल होम को कॉन्टेक्ट नंबर का एक्सेस देना होगा. बता दें कि गूगल ने अमेजन से एक साल पहले ही अपने स्मार्ट स्पिकर मार्केट में उतारा था. इसमें गूगल असिस्टेंट वॉयर कंट्रोल दिया गया है. गूगल होम 477 ग्राम (143 x 96एमएम) का है. वहीं अमेजन इको का वजन 1.05 किलो है. गूगल स्पीकर अमेजन से छोटा है। ये 5.6 इंच लंबा है. गूगल का कहना है कि करीब एक हफ्ते बाद हर यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.