
लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उस समय मीडिया पर भड़क गए जब उनसे बिहार सत्तापलट के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने किसी भी दल को नहीं तोड़ा है। नीतीश कुमार खुद भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं रहना चाहते हैं। बिहार में नीतीश ने खुद इस्तीफा दिया, मैं क्या उन्हें बंदूक दिखाकर महागठबंधन में रहने के लिए कहता।’’
शाह तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थे और अंतिम दिन पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की। शाह ने कहा कि योगी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। योगी सरकार बनने के बाद 9.58 फीसदी गन्ना किसानों का भुगतान हो गया है।