राज्यराष्ट्रीय

बिहार में कोरोना के आंकड़ों का इशारा- संक्रमण को बढ़ने में वक्त नहीं लगेगा अगर..

पटना. कोरोना की रफ्तार अब कमजोर पड़ती जा रही है। रविवार को 185 नए संक्रमित आए हैं, जबकि 292 लोगों ने कोरोना को मात दी है। बिहार में मात्र एक संक्रमित की मौत हुई है, जबकि पटना में 48 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है। एक्टिव मामलों में भी तेजी से कमी आ रही है। बिहार में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2141 है, जबकि पटना में 311 एक्टिव मामले हैं। हालांकि, लापरवाही मत कीजिएगा। वरना इसे बढ़ने में वक्त नहीं लगेगा।

100021 लोगों की जांच 185 पॉजिटिव

संक्रमण की दर में भी तेजी से गिरावट हो रही है। जांच की संख्या में कमी नहीं आ रही है। 24 घंटे में 1,00,021 लोगों की कोरोना जांच हुई है। जांच में 185 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक कुल 7,21,299 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 7,09,578 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 2,141 है जिससे रिकवरी रेट 98.38% हो गई है।

पटना में 15 नए मामले 27 ने दी मात

पटना में 15 नए संक्रमित मिले हैं। 24 घंटे में 27 लोगों ने कोरोना को मात दी है। पटना में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 146269 हो गई है, जिसमें 143636 ने संक्रमण को मात दी है। 24 घंटे में पटना में एक भी मौत नहीं हुई है। दो दिनों से लगातार पटना में मौत का आंकड़ा शून्य रहा है।

नए संक्रमण के टॉप 5 जिले

  • पूर्णिया – 16
  • समस्तीपुर – 16
  • पटना – 15
  • वैशाली – 12
  • मुजफ्फरपुर – 11

सबसे कम नए नए संक्रमण वाले जिले

  • जहानाबाद – 1
  • औरंगाबाद – 1
  • नवादा – 1
  • बांका – 2
  • अरवल – 2
  • भागलपुर – 2
  • भोजपुर – 2
  • खगड़िया – 2
  • लखीसराय – 2
  • शेखपुरा – 2
  • पश्चिम चंपारण – 2

Related Articles

Back to top button