उत्तर प्रदेशलखनऊ

बिहार में भाजपा की करारी हार पर बोली मायावती

दस्तक टाइम्स/एजेंसी- लखनऊmayawati-56363373e1e8d_exlst:  बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) मायावती ने बिहार प्रदेश में विधानसभा आमचुनाव के कल आए नतीजों को लेकर अपनी पार्टी की प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा पर हमला बोला है।

मायावती ने कहा है कि केन्द्र में बीजेपी गठबन्धन सरकार की अधिकांश मामलो में उनकी गलत नीतियों व गलत कार्यशैली एवं साम्प्रदायिक मानसिकता से त्रस्त होकर बिहार की जनता ने यहां हुये विधानसभा आम चुनाव में बीजेपी गठबन्धन को सत्ता में आने से रोकने के लिए अपना अधिकांश एक तरफा वोट नीतिश कुमार व लालू प्रसाद यादव की पार्टी के महागठबन्धन को ही दे दिया है, जिसकी वजह से बसपा फिर वहां अपने उम्मीद्वारों को कामयाब बनाने में सफल नहीं हो सकी है।

बिहार प्रदेश में इस बार के हुए विधानसभा आम चुनाव में इस आमने-सामने की प्रत्यक्ष लड़ाई में तथा बीजेपी गठबन्धन की सीटें बहुत कम होने की वजह से फिर बसपा को भी इसका काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

बसपा को वहां सन्तोष इस बात का है कि बिहार प्रदेश की सत्ता पर केन्द्र की तरह वहां खासकर अपरकास्ट समाज में से गरीब, दलित, आदिवासी व अन्य पिछड़ा वर्ग एवं मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज विरोधी व साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द विरोधी एवं जातिवादी मानसिकता वाली तथा पूंजीवादी समर्थक ताकतें हावी नहीं हो सकी हैं।

जिसके लिए वहाँ की जनता खास बधाई की पात्र है, वरना इसका कुछ नजला आगे चलकर यहाँ उत्तर प्रदेश में विधानसभा के होने वाले आमचुनाव पर भी जरूर पड़ सकता था।

जिसकी वजह से यहाँ कि जनता को भी इस आये नतीजों से काफी कुछ चैन की राहत मिली है। चुनाव बिहार प्रदेश में हो रहे थे लेकिन बीजेपी के लोग यहां उत्तर प्रदेश में यह सोचकर चल रहे थे कि बिहार में बीजेपी गठबन्धन की सरकार बनते ही फिर उत्तर प्रदेश में भी जरूर इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत के आधार पर सत्ता में काबिज हो जायेगी।

बिहार विधानसभा आमचुनाव के आये नतीजों के आने से पहले ही, यहां उत्तर प्रदेश में हुये पंचायत चुनाव में बीजेपी लगभग साफ हो गयी थी। इसके साथ ही इस चुनाव में समाजवादी पार्टी भी बसपा से काफी पीछे रह गयी है, जिसने बिहार प्रदेश के विधानसभा आमचुनाव में बीजेपी से अन्दर-अन्दर साँठ-गाँठ करके व उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुँचाने के लिए तथा उन्हीं के हिसाब से उम्मीद्वार भी तय करके वहाँ चुनाव लड़ा है, ऐसा वहाँ कि आमजनता का यह मानना है।

इस प्रकार बिहार के आये इन नतीजो ने उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी व सपा की हालत जरूर खराब कर दी है। और इन नतीजों से बसपा को यह पूरा भरोसा हो गया है कि यहां उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा आमचुनाव में अब बसपा को कोई भी ताकत सत्ता में आने से नहीं रोक सकती है।

इसके साथ ही बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार प्रदेश में अपनी पार्टी के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का भी इस बात के लिए आभार प्रकट किया कि ये लोग, इस आमने-सामने की प्रत्यक्ष लड़ाई में भी मैदान में डटे रहे, अर्थात् पीछे नहीं हटे हैं, जिसकी वजह से जहां जहां भी उनकी चुनावी जनसभायें हुई हैं, तो वहां-वहां बसपा के उम्मीद्वारों को काफी अच्छा वोट पड़ा है।

खासकर चैनपुर विधानसभा की सीट पर तो पार्टी का उम्मीद्वार आखिरी राउण्ड की गिनती में मात्र 671 वोटों के अन्तर से चुनाव हारा है। हालांकि इस चुनाव में बसपा को सन् 2014 के हुये लोकसभा आमचुनाव से ज्यादा वोट पड़े हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button