अजब-गजबराष्ट्रीय

बिहार विधान परिषद चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 24 में से 13 सीटें जीतीं

biharबिहार विधान परिषद की 24 सीटों की मतगणना जारी है। शुरुआती परिणाम और रुझान को देखते हुए सीधा संदेश जा रहा है कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को नकार दिया है। भाजपा (एनडीए से संबद्ध) 13 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है या आगे चल रही है। वहीं दो सीटें लालू प्रसाद यादव की राजद के खाते में गए हैं। इसके अलावा कांग्रेस को एक जबकि सत्तारूढ़ जदयू को अभी 5 सीट मिली है। जबकि पटना सीट निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत लिया है।1-मुजफ्फरपुर-जदयू-दिनेश प्रसाद सिंह 2-मधुबनी-भाजपा-सुमन महासेठ 3-बेगुसराय-4-सारण-भाजपा-सच्चिदानंद राय 5-भागलपुर-जदयू-मनोज यादव 6-नवादा-जदयू-सलमान रागिव.7-नालन्दा-जदयू-रीना यादव 8-गया-जदयू-मनोरमा देवी.9-रोहतास-भाजपा-संतोष सिंह.10-पटना-स्वतंत्र-रीतलाल यादव.11-पूर्वी चंपारण-12-सीतामढ़ी-13-गोपालगंज-भाजपा-आदित्य नारायण.14-सीवान-भाजपा-टुन्ना जी पांडेय.15-हाजीपुर-राजद-सुबोध राय.16-दरभंगा-भाजपा-सुनील कुमार.17-समस्तीपुर-भाजपा-हरी नारायण चौधरी.18-मुंगेर-19-औरंगाबाद-भाजपा-राजन सिंह.20-भोजपुर-राजद-राधा चरण.21-प चंपारण-कांग्रेस-राजेश राम.22-सहरसा-लोजपा-नूतन सिंह.23-पूर्णिया-भाजपा-दिलीप जायसवाल.24-कटिहार-दरभंगाः भाजपा के सुनील सिंह 944 वोट से जीत गए हैं। उन्हें कुल 2535 वोल मिले जबकि दूसरे नंबर पर मिस्री लाल यादव रहे जिन्हें 1591 वोट मिले।गोपालगंज से भी भाजपा उम्मीदवार आदित्य पांडे 767 वोट से जीत गए हैं। उन्हें कुल 2067 वोट मिले जबकि 1300 वोट राजद को मिले। कुल 3720 वोट में से 353 वोट निरस्त हो गए। मतगणना केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कई मतगणना केन्द्रों पर सुबह में ही प्रत्याशी भी पहुंच गये और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। मतगणना के लिए मतपत्रों का 50-50 का बंडल बनाया गया है। इस चुनाव से विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज समेत कई चर्चित प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। एनडीए और राजद-जनता दल यू गठबंधन दोनों के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button