
मुंबई| बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव के लिए मंगलवार को हो रहे मतदान में बॉलीवुड की हस्तियों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। रेखा व गुलजार के साथ ही रणबीर सिंह, अनुष्का शर्मा जैसे फिल्म कलाकार मतदान केंद्र पर मतदान करते देखे गए। बॉलीवुड हस्तियों ने पूरे उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया। बॉलीवुड दिग्गजों ने ऊंगली पर लगे स्याही के निशान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं और अन्य लोगों से भी मतदान की अपील की।
जियो को लेकर बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं मुकेश अंबानी
मतदान में हिस्सा लेने के बाद बॉलीवुड हस्तियों ने कही दिल की बात
फिल्म निर्देशक जोया अख्तर ने संवाददाताओं से कहा, “एक मुंबईकर के रूप में मैं साफ-सुथरी मुंबई में रहने की उम्मीद करती हूं। लोगों को पेड़ काटना रोकना चाहिए और समुद्र में कूड़ा फेंकने से बाज आना चाहिए। मैं अपने साथी कलाकारों से कहना चाहती हूं कि भले ही हम सब अपने-अपने काम में व्यस्त हैं, लेकिन हमें कुछ समय निकालकर पोल करना चाहिए।”
कुर्ता-पायजामा पहने गुलजार भी पोलबूथ केंद्र पर मतदान करते दिखे।
उन्होंने कहा, “मैंने नोटिस किया कि काफी तादाद में युवा यहां वोट कर रहे थे। मैं इस बात से खुश हूं कि हमारी भावी पीढ़ी चिंतित है और शहर की जिम्मेदारियां ले रही है। कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिनपर ध्यान देने की जरूरत है। मुझे लगता है कि चुनाव के बाद उनका निपटारा होगा।”
श्रद्धा कपूर, सुभाष घई, जॉन अब्राहम, परेश रावल, वरुण धवन, कैलाश खेर, श्रुति सेठ तथा किरण राव ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
सच हुए गरीब मां-बाप के सपने, बेटे ने क्रिकेट में तय किया 500 से 2.6 करोड़ का सफर
अनुष्का ने ट्वीट किया, “सुबह की शुरुआत मैंने वोट डालने के साथ की। देश और उसकी तरक्की के लिए वोट करना हमारा कर्तव्य है। कृपया घर से बाहर निकलिए और मतदान कीजिए। वोट कर महाराष्ट्र।”
श्रद्धा ने लिखा, “मतदान किया। कृपया अपने अधिकार का इस्तेमाल कीजिए और मतदान कीजिए।”
फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा तथा गोल्डी बहल हालांकि पोल नहीं कर पाए।
सिन्हा ने ट्वीट किया, “साल 2014 में मतदान किया था। इस साल मतदाता सूची में नाम नहीं था। वोट नहीं दे सका।”
बहल ने कहा, “एक घंटे तक वोट करने का प्रयास किया, लेकिन बेकार रहा। बीएमसी चुनाव, परेशानी भरा काम। अंतत: बिना वोट डाले वापस लौटना पड़ा। शर्मनाक।”
कुछ फिल्मी हस्तियां पूर्व के कार्यक्रमों के कारण शहर में नहीं हैं।
अजय देवगन तथा इमरान हाशमी जोधपुर में ‘बादशाहो’ की शूटिंग कर रहे हैं, अक्षय कुमार फिल्म ‘नाम शबाना’ को प्रोमोट करने के लिए नोएडा में हैं। जबकि अभिनेत्री कंगना रणौत फिल्म ‘रंगून’ को प्रोमोट करने के लिए दिल्ली में हैं।
जावेद अख्तर तथा शबाना आजमी बेंगलुरु में हैं। अनुपम खेर केपटाउन में एक टेलीविजन शो की शूटिंग कर रहे हैं।
अभिनेता अर्जुन कपूर लंदन में, जबकि प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में हैं।