उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज,
लखनऊ। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा के पास बीजेपी का प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके साथ ही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर वॉटर कैनन का भी प्रयोग किया। इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई जिसमे सीओ हजरतगंज घायल हो गये।
बीजेपी का प्रदर्शन बना परेशानी की वजह
बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वो उग्र हो गये, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ बल प्रयोग किया।
पुलिस के बल प्रयोग के बाद भी बीजेपी नेता और कार्यकर्ता टस से मस नहीं हुए। इस प्रदर्शन की वजह से पूरे इलाके में जाम लग गया है, जिस वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बीजेपी सूबे की ख़राब कानून व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरी है। इस प्रदर्शन में लखनऊ के पास के आठ जिलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं, जिनमें सांसद और विधायकों के आलावा प्रदेश के पदाधिकारी भी मौजूद हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं के उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस रबड़ की गोलियों का प्रयोग करने की बात कह रही है।