एजेंसी/ नई दिल्ली : बुधवार को दिल्ली में बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में तीनों निकायों के मेयर और तमाम पार्षद बैनर व पोस्टर लेकर सीएम आवास के बाहर बैठकर नारेबाजी करने लगे। यह प्रदर्शन फंड जारी करने और निगम के कामों में दखल न देने को लेकर किया गया।
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की नोंकझोंक भी हुई। इसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। बीजेपी मांग कर रही है कि दिल्ली सरकार एमसीडी में चौथे वित्त आयोग की सिफारिशें लागू करे और निगम के कामों में दखल देना बंद करे।
बीजेपी का दिल्ली सरकार पर आरोप है कि वो नगर निगम के कामों में दखल देने के साथ ही इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। दिल्ली सरकार एमसीडी कर्मियों पर काम न करने का झूठा आरोप भी लगा रही है। सीएम द्वारा पार्षदों को मिलने का समय नहीं देने पर बीजेपी की महिला पार्षदों ने सुरक्षा गार्ड्स को चूड़ियां थमाई।