मनोरंजन
बीवी की बेइज्जती करके पछताए अभिषेक, यूं मांगी सरेआम माफी
पिछले दिनों ऐश की फिल्म सरबजीत के प्रमोशन के समय स्टेज पर ही अभिषेक ऐश्वर्य से उखड़े उखड़े नजर आ रहे थे। वजह बताई गई कि ऐश ने पति को इग्नोर करके अपने मायके वालों को स्टेज पर तवज्जो दी जो अभिषेक को खली। इसके बाद अभिषेक और ऐश की फोटो खींचने को बेताब पत्रकारों ने इसरार किया तो ऐश्वर्य ने पति से कहा। अभि अनमने ढंग से बीवी के पास खड़े हुए लेकिन उसके तुरंत बाद ही बड़े ही बुरे मुंह से ऐश से छिटक गए। ऐश अभि को देखती रह गई वो खुद हैरान थी और पत्रकारों को ऐश की बेचारगी साफ नजर आई।
इसके बाद अभि के बुरे व्यवहार पर मीडिया में काफी कुछ कहा गया। यहां तक चर्चा होने लगी कि बेरोजगार होने के कारण अभिषेक ऐश्वर्य से जलने लगे हैं औऱ ये रिश्ता जल्द ही खत्म हो सकता है। लेकिन राज कुंद्रा के घर जाते हुए अभि और ऐश के बीच फिर वही अपनापन नजर आया और अभि के हाथ जोड़ते ही ये पक्का हो गया कि ये घर नहीं टूटने वाला।