बीसीसीआई ने पूर्व ओपनर डब्ल्यूवी रमन को नियुक्त कियाभारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच
इसके पहले खबर आई थी कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन के अलावा भारत को 2011 विश्वकप दिलाने वाले गैरी कस्टर्न को भी शॉर्ट लिस्ट किया गया है। हालांकि वर्तमान में आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कोच पद को छोड़ने के लिए तैयार न होने के चलते रमन को पलड़ा भारी बताया जा रहा था।
बीसीसीआई की तदर्थ समिति में पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और एस रंगास्वामी शामिल थे, जिन्होंने बोर्ड से इन चुने हुए नामों की सिफारिश की। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, महिला कोच पद के लिए आए कई आवेदनों में से तीन प्रतिभागियों से निजी तौर पर मिलकर साक्षात्कार लिया गया।
वहीं कर्स्टन सहित 5 आवेदकों से स्काइप और एक से फोन पर इंटरव्यू लिया गया। कर्स्टन जब कोच थे, तभी भारतीय पुरुष टीम ने 2011 विश्व कप जीता था। वह 2008 से 2011 तक तीन वर्षों के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे। इसके बाद उन्होंने 2011 से 2013 तक साउथ अफ्रीका को कोचिंग दी। वह इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच हैं।