अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज बोर्ड पर लगाया 250 करोड़ का जुर्माना

BCCI logoब्रिजटाउन। अपने बोर्ड से वेतन विवाद के चलते वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों द्वारा क्रिकेट सीरीज बीच में छोड़ने से नाराज बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) पर 250 करोड़ रुपये का क्षतिपूर्ति दावा ठोंका है। धर्मशाला में वनडे के बाद टीम के भारतीय दौरा बीच में छोड़ने के फैसले से वेस्टइंडीज क्रिकेट अभूतपूर्व संकट में फंस गया और अब बीसीसीआई का क्षतिपूर्ति दावा पहले से कंगाल चल रहे डब्ल्यूआईसीबी और और गहरे संकट में धकेल सकता है। बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने आज कहा, मैंने 250 करोड़ रुपये के क्षतिपूर्ति दावे वाला पत्र डब्ल्यूआईसीबी को भेजा है। मैं बार-बार आग्रह तथा उनकी मदद के आश्वासन के बावजूद द्विपक्षीय सीरीज से हटने के लिए मुआवजा की मांग वाला पत्र उन्हें पहले ही भेज चुका हूं। पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज टीम को एक टी20 मैच और हैदराबाद, बेंगलुरु तथा अहमदाबाद में टेस्ट भी खेलना था। पता चला है कि बीसीसीआई ने डब्ल्यूआईसीबी को मुआवजे की योजना के साथ आने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया है और ऐसा नहीं करने पर कैरेबियाई बोर्ड के खिलाफ कानूनी वाद दायर होगा। पटेल द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया कि बीसीसीआई ने डब्ल्यूआईसीबी से उसे लिखित में औपचारिक रूप से उन कदमों के बारे में बताने के लिए कहा जो उसने बीसीसीआई को हुए नुकसान और डब्ल्यूआईसीबी का दौरा रद्द को भरने के लिए उठाए हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button