अद्धयात्म

बुरे और डरावने सपनों से पाना हैं छुटकारा तो करे हरे नींबू का यह उपाए…

नींबू जहां सेहत के लिए फायदेमंद होता है, वहीं ज्योतिषशास्त्र में नींबू का इस्तेमाल नजर उतारने के लिए तो किया जाता ही है। वैसे ही नींबू वास्तु दोष भी कम करता है। कहा जता है कि नींबू का पौधा घर में मौजूद नकारात्मक शक्ति को घर में नहीं रहने देता। जिससे वास्तुदोष का प्रभाव कम हो जाता है।

अगर आपके घर में कोई व्यक्ति अचानक ही बीमार पड़ जाए और कोई भी दवा काम नहीं आ रही हो तो एक नींबू के ऊपर काली स्याही से 307 लिख दें और उस व्यक्ति के ऊपर उलटी तरफ से सात बार घुमाएं और पेड़ में डाल दें। इससे उसके स्वास्थ्य में सुधार आने लगेगा।

वहीं यदि आप रात में डरावने सपनों की वजह से सो नहीं पाते तो अपने पास एक हरा नींबू रख के सोएं और उस नींबू के सूख जाने के बाद उसे हटाकर उसकी जगह दूसरा नींबू रख दें। ऐसा लगातार पांच बार करें। इससे आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button