
बुलंदशहर गैंगरेप: SC की फटकार के बाद बोले आज़म, ऐसा क्या कहा जो आपत्तिजनक था?
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में राजमार्ग 91 पर मां-बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार को ‘राजनीतिक साजिश’ बताने वाले विवादित बयान को लेकर कैबिनेट मंत्री आज़म खान को कड़ी फटकार लगाई और उनसे जवाब तलब भी किया। न्यायालय ने सामूहिक बलात्कार मामले की सुनवाई राज्य से बाहर कराने संबंधी पीड़िता के अनुरोध पर राज्य सरकार को भी नोटिस जारी किया, जिस पर जवाब के लिए 3 सप्ताह का समय दिया गया है। शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं खान की खिंचाई करते हुए कहा कि इस मामले में खान जैसे नेता द्वारा दिया गया ‘विवादित’ बयान जांच एवं सम्पूर्ण तंत्र को लेकर संदेह पैदा करता है। बुलंदशहर गैंगरेप को साजिश बताने वाले बयान पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आज़म खान ने कहा कि मैंने ऐसा क्या कहा जो आपत्तिजनक था? मैं अपने बयान पर कायम हूं। अपराध को लेकर ढिलाई बरतने का तो सवाल ही नहीं है।’



