राज्यराष्ट्रीय

बेंगलुरु दुष्कर्म : आक्रोशित छात्र पुलिस से भिड़े

rape caseबेंगलुरु। एक निजी स्कूल में छह वर्षीय बच्ची के साथ दो जुलाई को हुए कथित दुष्कर्म मामले में यहां सोमवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झड़प में सैकड़ों छात्र घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा  ‘‘स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए हमें प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग करना पड़ा  क्योंकि कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर स्कूल परिसर में प्रवेश करना चाहते थे।’’ पुलिस ने हालांकि यौन शोषण के आरोपी खेल प्रशिक्षक मुस्तफा को बीते रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया। उसने दो जुलाई को कक्षा में छह वर्षीय बच्ची का यौन शोषण किया था। छात्रों के एक संगठन इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। संगठन की मांग है कि विबग्योर हाई स्कूल प्रबंधन इस बात को स्वीकार करे कि वह बच्ची को सुरक्षा देने में नाकाम रहा  साथ ही समय पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए स्कूल प्रबंधन माफी मांगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता हेमंत कुमार ने कहा  ‘‘हमारा कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की और इस अपराध की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी। हमारे नेताओं को स्कूल के अध्यक्ष से भी नहीं मिलने दिया गया।’’ स्कूल के खिलाफ सैकड़ों अभिभावकों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद तनाव का महौल बनने के कारण बीते 14 जुलाई से ही स्कूल बंद है। स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओंको स्कूल के एक कनिष्ठ अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि स्कूल में पढ़ रही 1 2०० छात्राओं की सुरक्षा के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने स्कूल को एक पत्र भी सौंपा  जिसमें एक दर्जन उन उपायों की चर्चा की गई है  जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं के रोकथाम में मदद मिलेगी। उन्होंने इसे एक सप्ताह के अंदर लागू करने को कहा।  छात्राओं और शिक्षिकाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस पहले ही स्कूल को दिशानिर्देश दे चुकी है।

Related Articles

Back to top button