बेंटले ने अपनी नई कार से उठाया पर्दा
ग्जरी गाड़ियां बनाने वाली ब्रिटिश कार निर्माता कम्पनी बेंटली ने बेंत्यगा कार के नए पेट्रोल वेरिएंट को पेश कर दिया है. इस कर की सबसे बड़ी खासियत है इसका इंजन. कंपनी ने इस दमदार कार में 6.0 लीटर का V8 ट्वीट टर्बो पैट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है. ये पॉवरफुल इंजन 542 Bhp की पावर और 770NM का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. इसे ऑल व्हील ड्राइव के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
कंपनी का दावा है कि उसकी ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 4.5 सैकेंड का वक्त लगाती है. उम्मीद की जा रही है कि इस बेहतरीन कार को मार्च महीने तक घरेलु बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा. बेंटली बेंत्यगा की अनुमानित कीमत 1.18 करोड़ रुपए बतायी जा रही है.
कंपनी के मुताबिक इस लग्जरी कार में लैदर व लकड़ी से बने स्टेयरिंग व्हील दिए गए है. साथ ही इस कार का इंटीरियर भी काफी खूबसूरत है. इसके अलावा बेंटले का कहना है कि ये कार 290 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है. वहीं इस कार में 22 इंच के व्हील्स पेश किये है.