National News - राष्ट्रीयState News- राज्यदिल्लीफीचर्ड
बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए तकनीक महत्वपूर्ण : कलाम

नई दिल्ली (एजेंसी)। पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए तकनीक एक महत्वपूर्ण उत्पे्रक है। पहिए पर स्वास्थ्य सेवा तकनीक ‘मिशन हेल्दियर इंडिया’ का उद्घाटन करते हुए कलाम ने कहाकि स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने में तकनीक एक महत्वपूर्ण उत्पे्ररक है। यदि तकनीक वहन योग्य नहीं हो तो स्वास्थ्य सेवा सबसे जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पाएगी। जीई हेल्थकेयर के दक्षिण एशिया के सीईओ एवं अध्यक्ष टेर्रि ब्रेसेन्हम ने कहा कि भारत के लोगों को गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में मददगार तकनीक को दर्शाने के लिए ‘मिशन हेल्दियर इंडिया’ हमारा उद्यम है। छह नए प्रयोगिक वाहनों के माध्यम से जीई हेल्थकेयर को खास तौर से कस्बों और गांवों सहित देश भर में 200000 लोगों तक पहुंचने की उम्मीद है।