राष्ट्रीय

बेमौसम बारिश ने तोड़ा सौ साल का रिकॉर्ड, धुल गए किसानों के अरमान

rain winनई दिल्ली: इस महीने में बारिश ने न केवल सौ साल का रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि किसानों की रही-सही उम्मीदें भी धो कर रख दी है। जानकारी के अनुसार मार्च महीने में चौथी बार बेमौसम बारिश के साथ तेज हवाओं के झोंके ने बारिश के बावजूद कुछ इलाकों में संभली गेहूं के फसल को लगभग तबाह कर रख दिया है। इस बारिश ने गेहूं के साथ-साथ सरसों, आलू और मौसमी सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब 1015 फीसदी अधिक बारिश की मार हरियाणा, चंड़ीगढ़ और दिल्ली के किसानों को झेलनी पड़ी है। कृषि विशेषज्ञ निंरकार सिंह के मुताबिक न केवल बेमौसम बारिश का सौ साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है, बल्कि किसानों का नुकसान भी हुआ है। चिंता की बात यह है कि इस बेमौसम बारिश ने गेहूं सहित अन्य खरीफ फसलों से देश का अन्न भंडार भरने वाले उत्तर पश्चिम भारत को सवार्धिक प्रभावित किया है। इसलिए इसका सीधा असर देश के खाद्यान्न भंडार पर पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button